
CG BREAKING: BJP National President JP Nadda reached Jashpur, see VIDEO
जशपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज जशपुर से शुरू होने जा रहा है. परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर पहुंच गए हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैलिकॉप्टर से जशपुर पहुंचे, जहां पुलिस लाइन में बने हैलीपेड में उतरने पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. हेलीपेड से जेपी नड्डा बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुए, जहां पूजा-अर्चना के बाद वे परिवर्तन रथ का शुभारंभ करेंगे.
जेपी नड्डा के जशपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो अपने करीबन हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. रामकुमार सैनिक के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं.