Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा नेत्री गिरफ्तार, फैंसी स्टोर जलाने के लिए सुपारी देने का आरोप

CG BREAKING: BJP leader arrested, accused of giving betel nut to burn fancy store

रायपुर। अंबिकापुर के अग्रसेन वार्ड में एक फैंसी स्टोर को आग लगाने के मामले में भाजपा नेत्री उमा उर्फ मीरा पांडेय को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, उमा पांडेय ने पुरानी रंजिश के चलते तीन बदमाशों को 28,000 रुपये की सुपारी दी थी। इस साजिश का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की गवाही के आधार पर हुआ।

कैसे हुआ खुलासा?

24 दिसंबर 2024 को सर्वेश्वरी सौंदर्य प्रसाधन दुकान में आगजनी की पहली घटना हुई। दुकान के मालिक प्रकाशचंद्र पांडेय ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 3 जनवरी 2025 को दुकान में दूसरी बार आगजनी और शटर तोड़ने की घटना हुई।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को सीढ़ी लेकर दुकान की ओर जाते हुए देखा। इसके बाद शहर के 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता भाजपा नेत्री उमा पांडेय का नाम सामने आया।

तीन किश्तों में दी गई सुपारी

पहली घटना: 24 दिसंबर को आग लगाने के लिए आरोपी तन्नू सोनवानी को 5,000 रुपये दिए गए। उसने अपने साथियों छोटू चौधरी और समीर खान उर्फ गजनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
दूसरी घटना: 3 जनवरी को दुकान में दोबारा आग लगाने के लिए तन्नू सोनवानी को 3,000 रुपये दिए गए।
अंतिम भुगतान: वारदात के बाद भाजपा नेत्री ने तन्नू सोनवानी को 20,000 रुपये और दिए।

भाजपा नेत्री का राजनीतिक कनेक्शन

गिरफ्तार नेत्री भाजपा महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी हैं। इस घटना के बाद पार्टी और उनके समर्थकों में हलचल मच गई है।

पुलिस टीम की सराहना

इस मामले को सुलझाने में कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार और उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। जांच के लिए 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद उमा पांडेय को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य कानूनी पहलुओं की जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: