CG BREAKING : अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण पर बड़ा अपडेट, सीएम ने बताया कब करेंगे नियमित ..

Date:

CG BREAKING: Big update on regularization of irregular employees, CM told when will regularize ..

रायपुर। बजट से मिली नाउम्मीदी के बाद अनियमित कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संविदा कर्मी और दैनिक वेतन भोगियों के लिए समिति बनी थी. जानकारी मांगी गई थी, जिस पर अभी तक 34 विभागों की जानकारों आई है. आधी जानकारी नहीं आई है. जब पूरी जानकारी आएगी तो विचार करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के लिए रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अनियमित कर्मचारियों के बारे में विभिन्न विभागों में संविदा कर्मी और दैनिक वेतन भोगियों के लिए बनी समितियों की बैठकें हो चुकी है. जानकारी मांगी है. अभी तक 34 विभागों की जानकारों आई है, आधी जानकारी नहीं आई है. कर्मचारी किस कैटेगरी में भर्ती हुई है, क्या पद है, जब तक पूरा डाटा नहीं आएगा, उसमें विचार कैसे किया जा सकता है. जब पूरी जानकारी आएगी, तो विचार करेंगे.

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की देश भर में होने वाली रैलियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा क्या रैली करेगी, उससे मुझे कुछ कहना नहीं है. जिन राज्यों में चुनाव है, और गैर भाजपा शासित राज्यों में पीएम दौरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ भी आएंगे, उनका स्वागत है. पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन पर सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांकेर लोकसभा से सोहन पोटाई लगातार सांसद रहे हैं. उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष किया. उनसे कई बार मुलाकात हुई है. उनके जाने से आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SEX CD CASE : हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

SEX CD CASE : Congress will go to High...

TRUCK ACCIDENT JAM : केशकाल घाटी ठप

TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled केशकाल. केशकाल घाटी...

CG BREAKING: लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, डिलीवरी के बाद मां-बच्चे की मौत

CG BREAKING: गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी...