
CG BREAKING: Big revelation in the case of tiger death in Korea
कोरिया। कोरिया के सोनहत में 8 नवंबर को हुई बाघ की मौत के मामले में वन विभाग की जांच रिपोर्ट आ गई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बाघ के शरीर से लिए गए सैंपल्स में किसी भी तरह के जहर का कोई अंश नहीं पाया गया है। वन विभाग पहले बाघ की संदिग्ध मौत मान रहा था और जहरखुरानी से मौत का अंदेशा जता रहा था।
इस मामले में सोनहत के वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगे और उन्हें निलंबित कर दिया गया। वन विभाग ने विनय कुमार सिंह पर ग्रामीणों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय की कमी का आरोप लगाया।