Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी

CG BREAKING: Big reshuffle in Congress organization, big responsibility to Bhupesh Baghel

नई दिल्ली। कांग्रेस हाईकमान ने संगठन को मजबूती देने के लिए अहम फेरबदल किया है। माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव सेविभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए एआईसीसी महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति की है।

इस बदलाव को आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी संगठन को पुनर्गठित करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व नेइन नियुक्तियों के जरिए क्षेत्रीय संतुलन साधने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की है।

नए महासचिवों और प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव संगठनात्मक मजबूती के साथसाथ आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिएकिया गया है।

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस का यह नया संगठनात्मक समीकरण कितना कारगर साबित होता है और आगामी चुनावी रणनीति मेंक्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

Share This: