Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही, नल से सप्लाई हो रहा कीड़ायुक्त पानी, बच्चें की मौत, 23 बीमार

CG BREAKING: Big negligence of Nagar Panchayat, contaminated water being supplied from tap, children dead, 23 sick

कबीरधाम। कवर्धा के नगर पंचायत बोड़ला में एक बार फिर नल से कीड़ायुक्त पानी सप्लाई किया जा रहा है यही कारण है कि वार्डवासियों में भारी आक्रोश है। 15 दिनों पहले भी गंदा पानी सप्लाई के चलते 23 लोग डायरिया के चपेट में आ गए थे जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद भी लापरवाही पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। बता दें कि बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड नं 09 में नल से कीड़ा युक्त पानी आने से वार्डवासियों में नगर पंचायत के ख़िलाफ़ काफी आक्रोश है।

वार्ड वासियों को सता रहा डर –

वार्ड के लोगों ने बताया कि लगातार नल में कीड़ा युक्त पानी आ रहा है जिसको लेकर नगर पंचायत के अधिकारी को कई बार अवगत कराया है फिर भी अभी तक किसी प्रकार कोई संज्ञान नहीं लिया है और वहीं दूषित पानी पीने से 15 दिन पूर्व लगभग 20 से 23 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी और अब फिर से वार्ड में कीड़ा युक्त पानी आने से वार्ड वासियों के मन में डर समा गया है। वहीं इस मामले में नगर पंचायत बोड़ला के CMO का कहना है कि जिस वार्ड में दूषित पानी आ रहा था वहां फिलहाल पाइप को बंद करा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: