CG BREAKING: Big change in Rahul Gandhi’s program..
रायपुर। राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. HCM सांसद राहुल गांधी के साथ मेफेयर लेक रिसॉर्ट से सड़क मार्ग द्वारा बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पहले राहुल गांधी ट्रेन से बिलासपुर जाने वाले थे, और फिर कहा गया कि चौपर से रवाना होंगे लेकिन अब वे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए निकल गए हैं। कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब अधिकारी व्यवस्था में जुट गए हैं।
बता दें कि राहुल गांधी एक दिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर हैं। राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा।