Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा की परिवर्तन यात्रा इस दिन पहुंचेगी रायपुर .. यह 2 नेता राजधानी में संभालेंगे कमान

CG BREAKING: BJP’s Parivartan Yatra will reach Raipur on this day.. These 2 leaders will take command in the capital.

रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेगी. रायपुर पहुंचते ही रथ यात्रा चारों विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी. बीजेपी ने इसको लेकर रोड मैप जारी किया है. रायपुर में परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को सौंपी गई है. बता दें कि परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई थी. रथ अब तक 1200 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी है.

परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर दोपहर 2 बजे रावाभाठा स्थित मां बंजारी माता मंदिर में प्रवेश करेगी. भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली भी यात्रा में शामिल होगी. 48 किलोमीटर सफर के बाद जयस्तंभ यात्रा पहुंचेगी. भाजपा नेता और कार्यकर्ता जयस्तंभ के पास शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे. परिवर्तन यात्रा का 70 से अधिक स्थानों में मंच स्वागत होगा. पूरे शहर को भगवा झंडे से सजाया जाएगा.

रायपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रोड मैप –

रायपुर ग्रामीण में बंजारी माता मंदिर से प्रारंभ होकर व्यास तालाब, व्यास तालाब से बुधवारी बाजार होते हुए उरला चौक, सरोरा होते हुए रिंग रोड नंबर 2 पहुंचेगी. वहां से परिवर्तन यात्रा भनपुरी चौक पहुंचेगी. भनपुरी में सांस्कृतिक नृत्य, ढोल – बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा. भनपुरी चौक से पाटीदार भवन होते हुए यात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवा जी वार्ड खमतराई में यात्रा प्रवेश करेगी. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बने हैं. जगह-जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी, विशाल जन समूह के द्वारा की जाएगी.

परिवर्तन यात्रा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के संदर नगर में प्रवेश करेगी. जहां से लाखेनगर, पुरानी बस्ती, कंकाली पारा, सदर बाजार, सिटी कोतवाली कालीबाड़ी सिद्धार्थ चौक, टैगोर नगर होते हुए रायपुर ग्रामीण विधानसभा होते हुए उत्तर विधानसभा में प्रवेश कर फाफाडीह, एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक पर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद संपन्न होगी.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: