CG BREAKING: Big change in BJP before Lok Sabha elections, appointment of 4 new district presidents
रायपुर। चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी ने संगठन को मजबूत करना भी शुरू कर दिया है। भाजपा ने आज चार नये जिलाध्यक्षों कीनियुक्ति की है। बालोद जिला के लिए पवन साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, रायपुर ग्रामीणजिलाध्यक्ष श्याम नारंग और भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा बनाये गये हैं।

आपको बता दें कि भाजपा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। कल ही भाजपा ने केंद्रीय कार्यालयों का उदघाटनकिया था। वहीं फरवरी तक लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की संभावना है। लिहाजा, जहां–जहां जिलों में नेतृत्वकमजोर नजर आ रहा है, पार्टी स्तर पर अब उसे मजबूत करने की दिशा में भाजपा काम कर रही है।

