Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : डिप्टी कलेक्टर और CEO पर बड़ी कार्रवाई, मनमानी बनी मुसीबत ..

CG BREAKING: Big action on Deputy Collector and CEO, arbitrariness became trouble ..

सरगुजा। जिले के बतौली जनपद पंचायत में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मरकाम का कार्य करने के तरीके से नाखुश रहने वाले 27 पंचायतों के सरपंचों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंप दिया था। जिसमें कहा गया है कि, जनपद सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर को बतौली के जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। जबकि सीतापुर के जनपद सीईओ जय गोविंद गुप्ता को बतौली जनपद पंचायत में अतिरिक्त सीईओ का पद दिया गया है।

गौरतलब है कि जनपद पंचायत बतौली के पूर्व सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से लंबी छुट्टी में चले गए थे। इन्हें 5 मई को जनपद बतौली में प्रभार लेना था। उसके पूर्व ही जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल को सीईओ संजय मरकाम को बतौली के नवनियुक्त कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इनके कार्य करने के तरीके से सरपंच खुश नहीं थे, जिसके चलते सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की गई थी।

बता दें, सरपंचों की तरफ से खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत को दिये गए ज्ञापन मे साफ तौर पर लिखा है कि, वर्तमान सीईओ संजय मरकाम ने ग्राम पंचायत में 3 या 4 महीने पहले किये गये निर्माण कार्य को लेकर जांच और गुड़वत्ताहीन कहकर सरपंचों को नोटिस दिया था। इसके बाद धारा 140 के तहत कार्यवाही होने के डर से सरपंचों ने सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की और खाद्य मंत्री भगत को ज्ञापन सौंप दिया। वहीं खाद्यमंत्री भगत ने सरपंचों का मान रखने के लिए ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही की और डिप्टी कलेक्टर को जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: