Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गरीबों को पक्के मकान देगी भूपेश सरकार, 1 अप्रैल से जनगणना सर्वे, विधानसभा में सीएम का मास्टर स्ट्रोक

CG BREAKING: Bhupesh government will give pucca houses to the poor, census survey from April 1, CM’s master stroke in the assembly

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले आज विधानसभा में अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। पीएम आवास को लेकर जनगणना की बात सीएम भूपेश बघेल ने की, लेकिन अपने ही स्टाइल में, जिसके बाद भाजपा भी सोचने को मजबूर हो गई है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट का आज चौथा दिन था। इस दौरान मुख्यमंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास की बात करें तब ये जरूरी है कि जनगणना हो। जनगणना के लिए प्रधानमंत्री के पास भाजपा के नेता चलें। “मोर आवास मोर अधिकार” को लेकर ढोंग रचा रहे हैं।

लेकिन ये चलेंगे नहीं। बस गरीबों और मजदूरों को भड़काने का काम करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि गरीबों की और मदद हो, लेकिन डाटा ही नहीं है। 2011 के बाद जनगणना ही नहीं हुई। मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है। मैं गरीबों को मकान देना चाहता हूं।

सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जनगणना नहीं कराती है तो हम खुद 1 अप्रैल से सर्वे कराएंगे और 2011 के बाद कितने पक्के मकान बने हैं। उसकी जानकारी जुटाएंगे। केंद्र सरकार नहीं देगी तो हम पक्के मकान देंगे। राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हर प्रयास करेगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: