CG BREAKING : बस्तर पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या की गुत्थी सुलझाई, ड्राइवर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
CG BREAKING: Bastar police solved the mystery of murder of female doctor, 4 accused including driver arrested
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की पुलिस को हत्या के एक सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने ड्राइवर जोसफ कश्यप सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतका का नाम अर्चना घोष बताया गया है, जो अनुकूल देव वार्ड की निवासी थी। डॉक्टर दंपत्ति के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान 1 जनवरी को अर्चना की संदिग्ध हालत में लाश उनके मकान में पाई गई। घटना की जानकारी मृतका के पति ने पुलिस को दी।
साइबर टीम की मदद से खुलासा
पुलिस ने जांच शुरू करते हुए साइबर टीम की मदद ली। जांच में मृतका के ड्राइवर जोसफ कश्यप पर शक हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना की साजिश का खुलासा किया।
लूट के इरादे से हुई हत्या
ड्राइवर जोसफ ने पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन साथियों—रोहित कश्यप, नीलू बघेल, और पप्पू बघेल के साथ मिलकर लूट की नीयत से रात में घर में घुसने की योजना बनाई। जब वे वारदात को अंजाम दे रहे थे, तभी अर्चना की नींद खुल गई। आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी और घर में रखे सोने-चांदी और नकदी को लूटकर फरार हो गए।
चारों आरोपी गिरफ्तार
ड्राइवर जोसफ की निशानदेही पर पुलिस ने उसके तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
बस्तर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।