Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शीतकालीन सत्र से पहले अधिकारियों की छुट्टी पर रोक !

CG BREAKING: Ban on leave of officers before winter session!

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। विधानसभा सचिवालय से सवाल आना शुरू हो गए हैं, जिनका समय पर जवाब देना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा के सवालों के जवाब समयसीमा में तैयार कर भेजे जाएं।

बिलासपुर कलेक्टर का निर्देश, मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे अधिकारी –

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर न जाएं और अवकाश पर भी तभी जाएं जब सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त हो। आकस्मिक स्थिति में छुट्टी के दिनों और कार्यालय समय के बाद भी अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है ताकि विधानसभा से संबंधित कार्यों में कोई बाधा न आए।

नोडल अधिकारियों की नियुक्ति –

विधानसभा सत्र के लिए समयसीमा में सवालों के जवाब भेजने के लिए अतिरिक्त कलेक्टर आरए अधारी को नोडल अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सवालों के उत्तर तैयार करने और समय पर भेजने की प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित करें।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: