Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल पर हमला प्रायोजित, उनसे तो पीएम भी डरते है, उन पर कौन करेगा हमला ? – सीएम

CG BREAKING: Attack on Brijmohan Agarwal sponsored, even PM is afraid of him, who will attack him? – CM

रायपुर। रायपुर के बैजनाथपारा पारा में गुरुवार की रात हंगामा हो गया। पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृहमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मुझपर हमला किया। इस घटना के बाद घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे और घेराव कर दिया।

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया –

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मैं शाम 6 बजे बैजनाथपारा में चुनाव प्रचार कर रहा था। उस वक्त मेरे उपर हमला करने की कोशिश की गई। मेरा कॉलर पकड़ा गया, मुझे मारनेे की कोशिश की गई। इसके पीछे कौन लोग है यह सब जानते है। जो रायपुर की फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे है जिन्हें मुख्यमंत्री ने ठेका दिया है महंत को चुनाव जीताने का। ऐसे ठेकेदार लोग जो पूरे शहर को अशांत कर रहे है। उन्होंने इस चुनाव को निरस्त करने के लिए ऐसे प्रयास किए है।

बृजमोहन ने पुलिस-प्रशासन पर उठाए सवाल –

हजारों कार्यकर्ता थे जिन्होंने बीच-बचाव किया। मेरे पीएसओ मुझे घसीटकर पीछे ले गए और मुझे सुरक्षित मदरसे के अंदर ले जाकर बैठाया। ऐसे लोग जो बेल पर है जिन्हें जेल में रहना चाहिए वह अशांति पैदा कर रहे है। बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? रात की मीटिंग में क्या हो रहा है? जरा उसको देखें। मैं 7 बार चुनाव लड़ा हूं। मुस्लिम समुदाय से मेरा घरेलू संबंध है। लेकिन दो लोग अनवर ढेबर और एजाज ढेबर ऐसे है जो अपने आप को नेता साबित करने के लिए इस प्रकार की घटनाएं कर रहे है।

हमले की घटना प्रायोजित है- CM भूपेश –

सीएम भूपेश ने कहा, ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुपे हैं.” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमला प्रायोजित है।

चुनाव के समय मुझे बदनाम किया जा रहा है- एजाज ढेबर –

मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि आरोप बे​बुनियाद है। घटना में न मेरा हाथ है और न ही मेरे किसी समर्थक का। चुनाव के समय मुझे बदनाम किया जा रहा है। यह पूर्व प्रयोजित घटना है। ताकि चुनाव में उनको (बृजमोहन अग्रवाल) लाभ मिल सके। इसकी कोई भी जांच करा ले।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: