Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ को गुंडो के हाथ में और नहीं छोड़ सकते – डॉ रमन सिंह

CG BIG NEWS: Chhattisgarh cannot be left in the hands of goons any longer – Dr. Raman Singh

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह ने बृजमोहन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि बस अब बहुत हो चुका अन्याय छत्तीसगढ़ को गुंडो के हाथ में और नहीं छोड़ सकते। जब चुनाव के मैदान में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं बची तो गुंडे मावलियों के दम पर हमारे सम्माननीय विधायक को मारोगे? याद रखना बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ हम सभी खड़े हैं , यह जो कायरता दिखाई है उसकी कीमत हर अपराधी को चुकानी पड़ेगी।

बता दें कि कल रायपुर दक्षिण विधानसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: