CG BREAKING : ASI की डंडे से पीटकर हत्या, लोग देखते रहे तमाशा, वारदात से सनसनी !

CG BREAKING: ASI was beaten to death with a stick, people kept watching the spectacle, sensation from the incident!
बिलाईगढ़। ASI की डंडे से पीटकर हत्या कर देने की सनसनीखेज खबर आई है। घटना बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ASI के सर पर युवक ने डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद आनन फानन में ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ASI की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ASI अटल चौक में मटर दुकान से मटर खरीद रहा था। तभी अचानक एएसआई के सर पर पीछे से किसी ने हमला कर दिया । खून से लथपथ ASI वही ज़मीन पर गिर गए। सरिया थाना में पदस्थ एएसआई डीएन साहू को आस पास के लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी श्यामलाल सिदार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
