CG BREAKING : भाजपा प्रत्याशी अरुण साव और JCCJ प्रत्याशी के बीच बहस, EVM डमी मशीन से वोटर्स को बरगलाने की कोशिश का आरोप
CG BREAKING: Argument between Arun Saav and JCCJ leader, allegation of trying to trick voters with EVM dummy machine
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी हैं। इस बीच भाजपा प्रत्याशी अरुण साव और जोगी कांग्रेस नेता के बीच पोलिंग बूथ के बाहर तीखी बहस हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, EVM की डेमो मशीन को लेकर भिड़ंत हुई है। अरुण साव ने एसडीएम से कंप्लेंट की और वोटर्स को बरगलाने का आरोप लगाया हैं।
यह मामला लोरमी विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर 83 के बगल वाले बूथ का हैं। एसडीएम ने शिकायत के बाद कड़ा एक्शन लिया और आस पास से से सभी पार्टी के झंडे और EVM की डेमो मशीन को भी हटवा दिया हैं। जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा हारने वाली हैं इस वजह से बौखला गई हैं।