Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा से नाराज एक और नेता ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में शामिल

CG BREAKING: Another leader angry with BJP resigns, joins this party

सारंगढ़। सारंगढ़ में भाजपा की चुनौती बढ़ सकती है। टिकट नहीं मिलने से नाराज मनोज लहरे ने भाजपा छोड़ दी है। मनोज लहरे अब बसपा में शामिल हो गये हैं। सारंगढ़ में बसपा का अच्छा जनाधार है। चर्चा है कि मनोज लहरे सारंगढ़ से प्रत्याशी बन सकते हैं। हालांकि मुश्किलें ये है कि पार्टी ने पहले ही वहां से नारायण रत्नाकर को अपना प्रत्याशी बना दिया है। फिलहाल पार्टी की तरफ से इस संबंध में अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि मनोज लहरे भाजपा की तरफ से पार्टी की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने सारंगढ़ से उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी। इधर अचानक से वो बसपा में शामिल हो गये । लिहाजा सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की अटकलें बढ़ गयी है। मनोज लहरे को प्रत्याशी बनाने की पूरजोर चर्चा है। बसपा ने पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन अब उसे बदलने की अटकलें तेज हो गयी है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: