CG BREAKING : IAS समीर बिश्नोई का एक और सहयोगी गिरफ्तार, पहले ही आईएएस सहित हो चुके है अरेस्ट
CG BREAKING: Another aide of IAS Sameer Bishnoi arrested, already arrested along with IAS
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की जबरदस्त कार्यवाही चल रही हैं। आज सुबह ही IAS समीर बिश्नोई सहित 3 को गिरफ्तार किया गया हैं। अब खबर है कि छत्तीसगढ़ से चौथी गिरफ्तारी भी हुई हैं।
ED ने रायगढ़ से एक और गिरफ्तारी करते हुए नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया हैं। नवनीत तिवारी रायगढ़ में कोयला काम देख रहा था। चर्चा है सभी लोगों को रायपुर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद दिल्ली ले जाया जाएगा।