CG BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल आज देवेंद्र नगर थाना में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उनके मा का निधन हो गया है , उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वे आज आत्मसमर्पण करेंगे । संभावित सरेंडर को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ।अमित बघेल आपत्तिजनक बयान देने के मामले में करीब दो महीने से फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ देश के 12 राज्यों में एफआईआर दर्ज है।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार
26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अमित बघेल को कठोर शब्दों में चेतावनी दी थी। कोर्ट ने कहा था कि “अपनी जुबान पर लगाम रखें, जहां-जहां एफआईआर दर्ज है वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा।” अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
इसके अलावा 24 नवंबर की सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने स्पष्ट कहा था कि वह इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की थी कि “पुलिस आपको अलग-अलग राज्यों में ले जाएगी, पूरे देश की सैर का आनंद लीजिए।” सभी एफआईआर को क्लब करने की मांग पर भी अदालत ने राहत देने से इंकार कर दिया था।
