Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शराबियों को लगा तगड़ा झटका, नई रेट लिस्ट जारी …

CG BREAKING: Alcoholics got a big shock, new rate list released…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी हो गयी है। अलगअलग ब्रांडों के शराब की नयी रेट लिस्ट जो जारी हुई है, वो शराबियोंके लिए काफी परेशान करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से जारी छत्तीसगढ़ में शराब की नयी लिस्ट में 160 रुपए तक की बढोत्तरी हुई है। अलगअलग ब्रांड केक्वार्टर (पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ गई है। वहीं बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में 6 माह में दूसरी बार शराब के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे। इसकेबाद पीने वाले निराश हैं। व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ गए हैं।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: