CG BREAKING : रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची ACB-EOW की टीम, कोयला और शराब समेत महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_2024-03-30-11-37-47-3.jpg)
CG BREAKING: ACB-EOW team reached Raipur Central Jail, will interrogate the accused arrested in Mahadev Satta App case including coal and liquor.
रायपुर। एसीबी-ईओडब्लयू की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची। कोयला और शराब समेत महादेव सट्टा ऐप मामले में बंद आरोपियों से आज दूसरे दिन भी एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ करेंगी।
शुक्रवार को सभी आरोपियों से करीब टीम के 5 सदस्यों ने 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। स्पेशल कोर्ट से मिली अनुमति के बाद टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टीम को कोर्ट से 29 से 2 अप्रैल तक पूछताछ की अनुमति मिली है। जेल से छूटे कई आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है। कल के बाद रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई।