CG BREAKING:गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से बाइक की टक्कर, हादसे में 2 लोग घायल

Date:

CG BREAKING: . रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। वे जब रेस्ट हाउस से बाहर

निकल रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले में शामिल एक वाहन से एक बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है और किसी भी प्रकार के गंभीर खतरे की बात सामने नहीं आई है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्काल व्यवस्था संभालते हुए यातायात को सामान्य कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि बाइक अचानक काफिले के सामने आ जाने से यह हादसा हुआ।

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्री के काफिले की सुरक्षा पूरी तरह मानकों के अनुसार थी और यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और दोनों युवक सुरक्षित हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: रूम हीटर से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

CG FIRE NEWS: रायपुर। राजधानी के टाटीबंद इलाके में...

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल...