CG BREAKING : खूंखार नक्सली हिड़मा के 9 साथी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Date:

CG BREAKING: 9 associates of dreaded Naxalite Hidma arrested, explosives recovered

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभवित क्षेत्र सुकमा में नक्सल संगठन खासकर खूंखार नक्सली हिड़मा को बड़ा झटका लगा है। इसके इलाके पूवर्ती से पुलिस ने इसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी कर पूछताछ कर रही है। ये नक्सली पुलिस के सामने हिड़मा के कई राज खोलेंगे।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुकमा जिले के पूवर्ती कैंप जगरगुंडा थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की।

गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली जगरगुंडा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस का मानना है कि ये नक्सली इलाके में सक्रिय थे और शांति भंग करने की साजिश रच रहे थे। इस सफलता में सुकमा जिला बल, 150 वाहिनी और 201 कोबरा बटालियन की विशेष भूमिका रही, जिनकी मदद से यह ऑपरेशन सफल रहा।

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो इलाके में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में सहायक हो सकती है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...