![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/10/download-97.jpg)
CG BREAKING: 8 Naxalites arrested, security forces raided three different places
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को दिवाली पर एक बार फिर कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग जगहों से आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चिंतलनार थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कोंटा और चिंतागुफा थाना क्षेत्र से एक-एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारियों में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 201वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल थीं। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुरुष हैं और उनकी उम्र 20 से 55 वर्ष के बीच है।
चिंतलनार से गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से डेटोनेटर वायर, पटाखे, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर (विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला) और माओवादी बैनर बरामद किए गए हैं। इससे पहले 28 अक्तूबर को उग्रवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में दो स्थानों से 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था।