CG BREAKING : जंगल सफारी में 74 वन्‍य जीवों की मौत, मंत्री ने की CZA से जांच की घोषणा

Date:

CG BREAKING: 74 wild animals die in jungle safari, Minister announces investigation by CZA

रायपुर। नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्‍य जीवों की मौत हो चुकी है। इनमें से 58 जीवों की मौत स्‍वभाविक है, बाकी मौत अलग-अलग कारणों से हुई है। वन मंत्री केदार कश्‍यप ने आज विधानसभा में इस पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी सेंट्रल जू अथॉरिटी से जांच कराने की घोषणा की।

यह मामला प्रश्‍नकाल के दौरान उठा। शेषराज हरवंश ने इसको लेकर प्रश्‍न लगाया था। सदन में इस पर सवाल- जवान के दौरान विधायक ने बताया कि जंगल सफारी में जिस डॉ राजेश वर्मा को पदस्‍थ किया गया है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। तीन वर्ष तक निलंबित रहे हैं। इस पर स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 3-3 वर्ष तक निलंबित रहे डॉक्‍टर को वहां क्‍यों रखे हैं किसी अच्‍छे को भेजिए। मंत्री ने बताया कि वन्‍य जीवों की मौत के मामले में 3 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनका जवाब आते ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने बताया कि जंगल सफारी के वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related