CG BREAKING: 7 Naxalites including woman surrender
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के आतंक के बीच सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने समर्पणकिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ इस सफलता को लेकर अपने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है।
ट्वीट में लिखा है कि सुशासन बना हिंसा का जवाब, शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के सामने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में गोला–बारूद भी बरामद, पुनर्वास नीति के तहत दी जाएँगी सुविधाएँ।
आगे लिखा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिएपुनर्वास–नीति हिंसा पर भारी पड़ रही है। हाल ही में इनके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15,000 आवासों कीस्वीकृति दी गई है।