chhattisagrhTrending Now

अचानक मकान में लगी भीषण आग: सारा सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मकान में भीषण आग लग गई। जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की घटना के समय परिवार के सदस्य घर में ही थे। सभी ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दरअसल, ग्राम खैरघटा में एक मकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आगजनी से गरीब परिवार पर आई संकट

इस आगजनी की घटना के बाद परिवार के सामने रहने एवं खाने का संकट पैदा हो गया है। परिवार बेहद ही गरीब है घर का मुखिया मजदूरी करता है। वहीं उसकी पत्नी दूसरों के घरों में सफाई करने का काम करती है। आगजनी की इस घटना के बाद प्रशासन की तरफ से अभी तक उनके परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई है। ना ही कोई अधिकारी अभी तक इनके घर पहुंचा है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: