CG BREAKING : एसडीएम की गाड़ी से टक्कर में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत

CG BREAKING: 5 month pregnant woman dies in collision with SDM’s car
बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र में राखी के दिन हुए सड़क हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से फरार सरकारी वाहन और चालक को ग्रामीणों ने खुद तलाश कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी और ‘एसडीएम’ लिखा हुआ था।
हादसा 9 अगस्त को तुर्काडीह के पास हुआ, जब भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी अपनी गर्भवती पत्नी हेमलता, 7 वर्षीय बेटी मिंटी और 10 वर्षीय बेटे रिशु के साथ राखी मनाने पत्नी के मायके सेमरताल जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। आरोप है कि यह वाहन पेंड्रा एसडीएम ऋचा चंद्राकर का सरकारी वाहन है, हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
ग्रामीणों ने खुद गाड़ी को खोजकर थाने में सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटा रिशु अभी भी सिम्स में भर्ती है, जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है। पति का इलाज भी जारी है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।