CG BREAKING : 5 की हालत गंभीर, स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, छत्तीसगढ़ में एक और दर्दनाक हादसा

Date:

CG BREAKING : 5 in critical condition, van full of school children overturned, another painful accident in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसके कारण ड्राइवर और 12 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चे स्कूल से वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया है। हादसा फगुरम चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, भाटा गांव में स्थित सनसाइन हिंदी एंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस-पास स्कूल से लौट रहे थे। बच्चे अभी वैन में सवार होकर परसा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। उसी दौरान हादसा हो गया है। जानकारी मिली है कि वैन में ड्राइवर के अलावा करीब 15 बच्चे सवार थे।

बताया गया कि वैन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसी के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। आस-पास के लोगों की मदद से सभी बच्चों को पास के अस्पताल में पहुंचा गया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों को भी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...