CG BREAKING: 5 villagers dead, over 20 sick, health deteriorated after thirteenth day feast
रायपुर। नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर बसे अबूझमाड़ के एक गांव में तेरहवीं के भोज के दौरान फूड पॉइजनिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। भोज का खाना खाने के कुछ घंटों बाद ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग बीमार हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 से 20 अक्टूबर के बीच हुई है। नारायणपुर के सीएमएचओ डॉ. टी.आर. कंवर ने बताया कि दूषित भोजन खाने से ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और तेज बुखार की शिकायतें हुईं। बीते एक हफ्ते में दो महीने की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीमारों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाज के साथ-साथ सैंपल जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल करीब 25 ग्रामीण बीमार हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
डॉ. कंवर ने बताया कि भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि खाना लंबे समय तक खुले में रखा गया था, जिसके कारण वह दूषित हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
