CG BREAKING : 5 ग्रामीणों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार, तेरहवीं के भोज के बाद बिगड़ी तबीयत

Date:

CG BREAKING: 5 villagers dead, over 20 sick, health deteriorated after thirteenth day feast


रायपुर।
नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर बसे अबूझमाड़ के एक गांव में तेरहवीं के भोज के दौरान फूड पॉइजनिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। भोज का खाना खाने के कुछ घंटों बाद ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग बीमार हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 से 20 अक्टूबर के बीच हुई है। नारायणपुर के सीएमएचओ डॉ. टी.आर. कंवर ने बताया कि दूषित भोजन खाने से ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और तेज बुखार की शिकायतें हुईं। बीते एक हफ्ते में दो महीने की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीमारों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाज के साथ-साथ सैंपल जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल करीब 25 ग्रामीण बीमार हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

डॉ. कंवर ने बताया कि भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि खाना लंबे समय तक खुले में रखा गया था, जिसके कारण वह दूषित हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...