CG BREAKING : म्यूल बैंक अकाउंट मामले में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 4 अधिकारी गिरफ्तार, 72 आरोपियों की गिरफ्तारी
CG BREAKING: 4 officers of Utkarsh Small Finance Bank arrested in Mule Bank account case, 72 accused arrested
रायपुर। म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट किए गए म्यूल अकाउंट की जांच के बाद, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। ये अधिकारी बैंक के ड्यू डिलिजेंस और केवाईसी नॉर्म्स का पालन करने में विफल रहे थे, और ब्रोकरों से रकम लेकर बैंक खाते खोलने में शामिल थे।
साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत गिरफ्तारियां –
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देश पर, रेंज साइबर थाना ने म्यूल बैंक अकाउंट मामले में 20 से अधिक टीमों के साथ 50 से अधिक स्थानों पर रेड की। इस अभियान में कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 68 म्यूल अकाउंट धारक और ब्रोकर शामिल हैं।
गिरफ्तार बैंक अधिकारी –
शुभम सिंह ठाकुर (27 वर्ष), मठपारा दुधाधारी मंदिर रोड, टिकरापारा
हिमांशु शर्मा (26 वर्ष), वार्ड क्रमांक 10, थाना आरंग
सुमित दीक्षित (28 वर्ष), शंकर नगर श्रीराम नगर फेस 2
अनुपम शुक्ला (23 वर्ष), प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 02, पटेल पारा
ये अधिकारी बैंक में खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करते थे और बैंक से इनसेंटिव लेते थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।