देश दुनियाTrending Now

BREAKING NEWS: आई विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, मथुरा की महिला PCS अधिकारी 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

BREAKING NEWS: मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है जहां जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी गिरफ्तार हो चुकी है। दरअसल, लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कार्यालय को पूरी तर घेर लिया। टीम द्वारा कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद यहां से कुछ फाइलें भी जब्त की गईं।

जानकारी के अनुसार पीसीएस अधिकारी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस में शिकायत की थी, .जिसके बाद महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंची । यहां शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत दी गई। जैसे ही महिला अधिकारी ने ये रकम ली, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। यहां शिकायतकर्ता भी साथ में थे। टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त कीं, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: