CG BREAKING : संशोधन प्रभावित शिक्षकों का 4 माह का वेतन जारी

Date:

CG BREAKING: 4 months salary released for amendment affected teachers

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संशोधन प्रभावित शिक्षकों का चार माह का वेतन जारी हो गया है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की अथक मेहनत के बाद आज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि संशोधित पीड़ित हजारों शिक्षकों का 4 महीने का वेतन लंबित था, कई बार अधिकारियों व मुख्यमंत्री-मंत्रियों से भी चर्चा की गयी, लेकिन इसका हल नहीं निकल पा रहा था। आज आखिरकार फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीपीआई से मुलाकात कर वेतन जारी कराने में कामयाबी हासिल कर ली। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी ने आज डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा से मुलाकात की थी। फेडरेशन ने संशोधन पीड़ित शिक्षकों के पिछले 4 महीने के बकाये वेतन के संदर्भ में पूरी बातें रखी।

फेडरेशन ने ये भी बताया कि वेतन बकाया होने से शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेडरेशन के आग्रह पर आखिरकार वेतन रिलीज कर दिया गया है। डीपीआई ने बताया कि जब पिछले बार आपलोग आए थे और उसे समय जब आपने इसका प्रयास किया था, उसी समय यह आर्डर निकलवा दिया था। अगर आदेश आपको अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तो मैं अभी इस आर्डर का आदेश उपलब्ध करा देती हूं। डीपीआई के निर्देश पर वेतन जारी होने का आदेश फेडरेशन को उपलब्ध कराया गया।

आपको बता दें कि 4 सितंबर को शासन ने अचानक से पदोन्नति को निरस्त कर संशोधित शाला में जाने का आदेश दे दिया था। इस आदेश को शिक्षकों ने कोर्ट में चुनौती दी, जिसे लेकर 3 नवंबर को कोर्ट का आदेश शिक्षकों के खिलाफ आया। जिसके बाद प्रभावित शिक्षकों ने फिर से कोर्ट की राह पकड़ी, जिसके बाद 5 दिसंबर को शिक्षकों के पक्ष में हाईकोर्ट ने फैसला दिया। इस दौरान संशोधन प्रभावित शिक्षकों का वेतन और पदस्थापन दोनों अधर में लटका रहा। 5 दिसंबर के बाद हालांकि शिक्षकों को संशोधित शाला में ज्वाइनिंग तो मिल गयी, लेकिन चार महीने का वेतन अटक गया। वेतन के अभाव में उनकी माली हालत खराब हो गई। कोर्ट से केस जीतने के बावजूद इन्हें वेतन प्राप्त नहीं हुआ।

जिसके बाद, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने संशोधन पीड़ित शिक्षकों की आवाज उठाई। कई बार शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और कई बार डीपीआई सचिवालय से चर्चा गी। इन सभी का परिश्रम का मेहनत आज रंग लाया और सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन / छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मंच ने वेतन निकलवाने में सफलता प्राप्त की। लगातार छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मंच के प्रत्येक जिला के सदस्यों ने अपना की जान लगाकर मेहनत किया।

आज के डीपीआई महोदय से मुलाकात के प्रतिनिधिमंडल में बसंत कौशिक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल अवस्थी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश नेताम जिला अध्यक्ष एमसीबी अशोक कुमार जिला अध्यक्ष बेमेतरा शामिल रहे सबने मिलकर मैडम को धन्यवाद ज्ञापित किया, संशोधन की इस लड़ाई को लड़ने वाले संशोधित शिक्षक, अपने धैर्य के नाम से बधाई के पात्र हैं, इस लड़ाई की अगवाई करने वाले रविंद्र राठौर, जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, विवेक राय, सुरेश नेताम, संदीप, एवं उनकी पूरी टीम ने कहा है कि सभी आदेश को सकारात्मक ले। प्रतिनिधियों ने सभी के सहयोग और संघर्ष के लिए धन्यवाद दिया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related