CG BREAKING : 4 की मौत, 7 गंभीर घायल, NH-43 पर बोलेरो और कंटेनर की टक्कर

Date:

CG BREAKING: 4 dead, 7 seriously injured, collision between Bolero and container on NH-43

बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (NH-43) पर बालमपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीतापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

महाशिवरात्रि से लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सखोली और रेवापुर के कुछ ग्रामीण बोलेरो से किलकिला शिव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद लौटते समय बालमपुर के टीबीसीएल प्लांट के पास उनकी बोलेरो को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर पलट गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर में लगाई आग

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस हादसे में 61 वर्षीय राजकुमार, 26 वर्षीय अंजलि, 13 वर्षीय सूरज और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, घायलों का इलाज जारी

सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेंद्र मंडावी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related