CG BREAKING : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रद्द ! त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुसीबत ..

CG BREAKING: 25 trains passing through Chhattisgarh cancelled! Increased troubles for passengers during the festive season..
रायपुर। ट्रेनें कैंसिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में त्यौहार के समय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने एक बार फिर रायपुर से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रद्द कर दी है।
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले आमगांव रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जा रहा है। इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द –
-सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
-पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
-गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
-रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
-रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
-गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस
-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस
-बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस
शनिवार को ये ट्रेनें रहेगी रद्द –
– रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
– जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
– रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल –गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
–गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, –नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
– बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल – गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
– 15 अक्टूबर को सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द