CG BREAKING : कांग्रेस नेताओ के साथ आये राजनांदगांव लोकसभा के 241 लोगो ने लिया नामांकन पत्र! भूपेश बघेल ने किया था आव्हान
CG BREAKING: 241 people of Rajnandgaon Lok Sabha who came with Congress leaders took nomination papers! Bhupesh Baghel had challenged
राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के अपने चुनावी दौरे पर इलेक्ट्रानिक मीडिया व सभा में लोकसभा की जनता से आव्हान करते हुए कहा था कि ईवीएम से मतदान को लेकर उन्हे सन्देह है और यह बात हम व हमारे राष्ट्रीय नेता हमेशा उठाते रहे है कि मतदान ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से होना चाहिये। भूपेश बघेल ने पत्रकारो से यह भी कहा था कि इलेक्शन कमिश्नर की वेबसाईट मे स्पष्ट उल्लेख है कि अगर 375 से अधिक प्रत्याशी किसी भी चुनाव मे नामांकन करते हो तो आयोग को इवीएम की बजाय बैलेट पेपर से ही चुनाव कराना होगा और उन्होंने यह भी कहा कि मै केवल आव्हान कर रहा हूं बाकी जनता समझदार है। वर्तमान मे गरमी के तापमान के समान राजनांदगांव लोकसभा मे भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। आज बुधवार नामांकन के दिन नियत समय तक 241निर्वाचन फार्म जिला कार्यालय में बांटे गये है। जनसम्पर्क अधिकारी उषा बढवाईक ने जिला निर्वाचन कार्यालय के हवाले से कहा कि आज राजनांदगांव जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अभी तक लगभग 241 लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न लोगो ने निः शुल्क नामांकन फार्म लिया है। कल यानी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है।अब देखना होगा कि कितने लोग और फार्म लेते है और फार्म जमा करते हैं, जिस तरह से फार्म लेने में कांग्रेस के विभिन्न नेताओ के साथ पहुचे डोगरगढ ,डोगरगांव ,छुरिया व अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने नामांकन के लिये फार्म लेने में रुचि दिखाई है।उससे ऐसा लग रहा है कि भूपेश बघेल के 375 से अधिक के नामांकन वाले फार्म वाले बयान वाली रणनीति पर काम शुरु हो गया है। चर्चा रही कि इन फार्म लेने वालो मे कुछ ऐसे भी लोग थे जो कही से चुनाव लडने के लिये नामांकन फार्म की फीस अदा करने की स्थिति मे नही दिख रहे थे पर उन्हे भी बकायदा फार्म थमाया गया। आज जिला कार्यालय आकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भरतलाल साहू पेशा किसानी, ,छगनलाल साहू कारपेटर लालचन्द सिन्हा कारपेटर , संजय सिन्हा पेशा कारपेटर आदि ने फार्म लेने के बाद बताया कि वह मोदी सरकार की मंहगाई व भष्टाचार से तंग आकर चुनाव मैदान में है। महतारी वंदन योजना को लेकर खुलकर इन लोगो ने कहा कि उनका लाभ कई महिलाओ को नही मिला है। सभी ने यह भी पत्रकारो के सामने कहा कि हम केवला फार्म लेने ही नही आये है बल्कि हम 4 अप्रैल को नामांकन भी दाखिल करेगे। लोकसभा चुनाव लडने प्रत्याशी सामान्य वर्ग के लिये चुनाव आयोग ने 25,000 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिये 12,500 तय की है।नामांकन फार्म लेने आये लोगो के साथ कांग्रेस नेताओ के आने से यह स्पष्ट दिख रहा था कि कही न कही यह कांग्रेस की रणनीति के तहत हो रहा है और यह सब भूपेश बघेल व उनके सलाहकारो की तय रणनीति के तहत हो रहा है। इस चुनाव को लेकर यह भी चर्चा है कि चुनाव सूची मे ऐसी भारी भरकम संख्या से भले निर्दलीय हो पर इस चुनाव मे बडा खेला हो सकता है ।यह भी चर्चा है कि सन्तोष नाम से कई प्रत्याशियो को खडा किया जा सकता है। अगर 4 अप्रैल को वाकई में सभी 375 से अधिक लोग नामांकन दाखिल करने आये तो यह बडा नायाब तरकीब के साथ यह राष्ट्रीय स्तर पर यह अजीब मसला सामने आयेगा। ऐसे मे छत्तीसगढ राज्य चुनाव पदाधिकारी राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियो से सलाह मशविरा कर निर्णय की बात सामने आयेगी।इसमें चुनाव की तारीख बढने के साथ बैलेट पेपर से चुनाव की भी संभावना हो सकती है। बहरहाल इस तरह के नवीन प्रयोग को लेकर राजनांदगांव लोकसभा की राजनीति मे गरमाहट आ गयी है और कल अंतिम दिन भी रेलमपेल में शेष 134 से अधिक आवेदन लेने के साथ सभी 375 से अधिक के नामांकन हो जाय तो कोई संशय वाली बात नही होगी।