Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 REO और सचिव निलंबित, कलेक्टर ने इस मामले पर लिया एक्शन

Doctor Suspended
Doctor Suspended

CG BREAKING : 2 REO and Secretary suspended, Collector took action on this matter

जगदलपुर। निरिक्षण पर निकले बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने अनियमितता दिखने पर फ़ौरन एक्शन लिया है। कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट बनाने में लापरवाही बरतने पर दो आरईओ और एक सचिव को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि कलेक्टर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दौरे में पंहुचे हुए थे, जहां काम में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते कलेक्टर ने कार्रवाई कर बदरेंगा पंचायत के आरईओ और सचिव के साथ कुथर पंचायत के आरईओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर विजय दयाराम ने लोहांडीगुडा विकासखण्ड के बड़ाजी में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नल जल योजना द्वारा राजू भारद्वाज के घर के सामने के नल का पानी पीकर पानी की गुणवत्ता परीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बड़ाजी को जल जीवन मिशन के तहत मॉडल ग्राम विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: