Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जहरीले सांप के दंश से 2 लोगों की मौत, ऐसे सांपों से रहे सावधान !

CG BREAKING: 2 people died due to poisonous snake bite, beware of such snakes!

जीपीएम। बारिश का मौसम शुरु होते ही आंधीतूफान और आसमानी बिजली के साथ सांप,बिच्छू का कहर लोगों की जान पर बन आयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ सर्पदंश के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक सर्पदंश का मामला मरवाही इलाके के रटगा और पेंड्रा के कोटमी गाँव का बताया जा रहा है। रटगा गाँव में महिला विमला बाई को जहाँ सोने के दौरान सांप काटा,वहीं कोटमी में काम कर रहे युवक बलदेव को सांप ने काट दिया।

बताया जा रहा है कि सांप काटने के दोनों मामले में महिला ने इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

Share This: