CG BREAKING : दर्दनाक एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल सहित 2 की मौत, NEW YEAR की रात बड़ी घटना ..

Date:

CG BREAKING: 2 killed including constable in painful accident, big incident on New Year’s night ..

रायपुर। राजधानी में बीती रात दर्दनाक एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल सहित 2 की मौत हो गई। घटना राखी थाना क्षेत्र के निमोरा की है। मृतक आरक्षक का नाम कुलदीप तिर्की था। हादसा उस वक्त हुआ जब आरक्षक ड्यूटी पर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, मृतक कुलदीप तिर्की अभनपुर थाने में पदस्थ थे। शनिवार की रात में अमलीडीह में अपने क्वाटर से ड्यूटी के लिए अभनपुर थाना जा रहे थे। इस दौरान निमोरा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कुलदीप की दो पहिया वाहन में भीषण आग लग गई। घटना में कुलदीप को राह चलते लोगों ने बाइक से दूर किया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में एक अन्य बाइक सवार भी घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मौदहापारा निवासी दिनेश रक्सेल के रूप में हुई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related