Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 13 साल के बच्चे को यात्री बस ने कुचला, क्षत-विक्षत हालत में पड़ा रोड में शव …

13-year-old child was crushed by a passenger bus, dead body lying in a mutilated condition on the road …

जशपुर। इस समय बड़ी खबर पत्थल गाँव से आ रही है। खबर है कि एक यात्री बस ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया है । घटना पत्थल गाँव के रेस्ट हाउस पारा में घटित हुई है।

बताया जाता है कि रेस्ट हाउस पारा निवासी ताजुद्दीन अंसारी का 13 वर्षीय नाबालिग बेटा बाईंक से जा रहा था। इसी बीच अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रही एक यात्री बस गुजर रही थी। इसी दौरान नाबालिग बस की चपेट में आकर कुचला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना में नाबालिग का सिर बुरी तरह कुचल गया। वही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: