Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BJP POST VIRAL : GET OUT SUPRIYA .. भाजपा का पोस्ट वायरल, नक्सलियों को बताया था शहीद

CG BJP POST VIRAL: GET OUT SUPRIYA .. BJP’s post went viral, called Naxalites martyrs

रायपुर। कांकेर में 2 दिन पहले सुरक्षाबल के जवानों ने 29 नक्‍सलियों को मार गिराया। बस्‍तर में तैनात फोर्स के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, लेकिन चुनावी सीजन में हुई इस घटना पर सियासत भी हो रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने पहले इस मुठभेड़ को फर्जी बताया, लेकिन बाद में अपना बयान बदल लिया। इन सब के बीच कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत नक्‍सलियों को शहीद बोल कर फंस गई हैं। सुप्रिया ने एक बयान में इस घटना की जांच की भी मांग की है।

सुप्रिया के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। पार्टी के ऑफिसियल एक्‍स अकाउंट से आज एक पोस्‍ट किया गया है। नक्सलियों को शहीद बताने वाली,जवानों के शौर्य पर सवाल उठाकर जांच की मांग करने वाली,कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर भाजपा का बड़ा बयान भाजपा ने X पर पोस्ट कर कहा कि जिन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की धरती को निर्दोष छतीसगढ़ियो के खून से लाल किया है ऐसे बर्बर नक्सलियों को शहीद बताकर छत्तीसगढ़ की जनता, पुलिस बल और लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आपका आगमन इस पावन धरती को स्वीकार्य नहीं है। #Get_Out_Supriya। छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता सोशल मीडिया में लगातार सुप्रिया के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं।

सुप्रिया ने दी सफाई –

नक्‍सलियों को शहीद कहने वाले अपने बयान पर कांग्रेस नेत्री सु्प्रिया श्रीनेत ने सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि मेरे बयान तो तोड़ा मरोड़ा गया है। मैंने नक्‍सलियों को शहीद नहीं कहा है। हमारी पार्टी ने नक्‍सली हमले में अपने कई नेताओं को खोया है।

जानिए क्‍या कहा था सुप्रिया श्रीनेत ने –

अब इस मामले में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान सामने आया है। सुप्रिया का यह बयान सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इसमें सुप्रिया से कांकेर में नक्‍सली मुठभेड़ और बघेल के बयान के संदर्भ में सवाल किया गया है। पूछा गया कि बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इस पर सुप्रिया ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए। और उन सब लोग जो शहीद हुए, मारे कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, उन सबको हमारी संवेदना है। इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है।

पढ़ें पहले क्‍या कहा था बघेल ने बीजेपी शासन में होता है फर्जी एनकाउंटर –

पूर्व मुख्‍यमंत्री बघेल ने कांकेर में नक्‍सली घटना पर सवाल खड़ा किया है। उन्‍होंने मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है। बघेल ने कहा कि बीजेपी शासन में नक्‍सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। बघेल ने कहा कि राज्‍य में 4 महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है तब से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बघेल ने कहा क‍ि बस्‍तर में पुलिस भोले-भाले आदिवासियां को डराती है। बघेल ने कहा कि यहां कवर्धा में भी पुलिस वाले आदिवासियों को डरा रहे हैं उन्‍हें गिरफ्तार कर लेने की धम‍की दे रहे हैं।

सीएम बोले- ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक को काल्‍पनिक था –

पूर्व सीएम बघेल के बयान पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने पलटवार किया है। बघेल के बयान को लेकर मीडिया की तरफ से पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने कहा कि हर चीज में इन लोगों को प्रश्‍न खड़ा नहीं करना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक को काल्पनिक कहा था। साय ने कहा कि यह (नक्‍सली) घटना तो उनके ही प्रदेश की है, कैसे सवाल उठा सकते हैं। यह घटना किसी भी तरह से फर्जी है तो उसको प्रमाणित करें।

गृह मंत्री ने कहा फोर्स का अपमान कर रहे हैं पूर्व सीएम –

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम बघेल के बयान पर जवाबी हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो CRPF, BSF, DRG के जवानों से माफी मांगिए, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी। शर्मा ने कहा कि हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे –

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद, सरकार बनने के बाद, लगभग 3 महीने की अवधि में, कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किये गये हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा और बहुत कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।

Share This: