Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BJP MANIFESTO DETAILS : हर विवाहिता को 12000 रुपये सालाना, धान खरीदी से पहले बारदाना की उपलब्धता, भर्ती घोटाले पर कठोर कारवाई

CG BJP MANIFESTO DETAILS: Rs 12000 annually to every married woman, availability of gunny bags before purchasing paddy, strict action on recruitment scam

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले तीन नवंबर को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया।

देखें यहां आपके लिए क्या –

– 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे।

– 3100 रुपये समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदेंगे।

– किसानों को एक मुश्त भुगतान होगा।

– बरदाना की उपलब्धता धान खरीदी के पहले की जाएगी।

– महतारी बंदन योजना के तहत 12000 रुपये हर विवाहित महिला को वार्षिक वित्‍तीय सहायता।

– भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करेंगे।

– भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: