Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG UPDATE : 3 दिवसीय कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, होटल बुकिंग में हो रही समस्या

CG BIG UPDATE: 3-day national convention of Congress, problem in hotel booking

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है. जिसमें देश के तमाम छोटे-बड़े नेता पहुंचेंगे. यह कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन है, जो प्रदेश की राजधानी रायपुर में होगा. इस आयोजन को लेकर कई तरह की तैयारियां कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है. राष्ट्रीय अधिवेशन के कारण 23 तारीख से लेकर 27 तारीख तक राजधानी के कई छोटे-बड़े होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग लगभग 1 महीने पहले की जा चुकी है. ऐसे में दूसरे जगहों से आने वाले लोगों को यहां रुकने के लिए होटल की बुकिंग के लिए सोचना पड़ेगा.

रायपुर में कितने होटल और रिसॉर्ट : प्रदेश की राजधानी रायपुर में छोटे-बड़े होटल और रेस्टोरेंट मिलाकर लगभग 100 से 125 की संख्या होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते कांग्रेस पार्टी की ओर से लगभग एक महीना पहले ही होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग की जा चुकी है. ऐसे में 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी ने बड़े और छोटे होटलों की बुकिंग कर ली है. इस दौरान बाहर से कुछ लोग घूमने फिरने या फिर किसी और काम से रायपुर आते हैं, तो उन्हें होटल और रेस्टोरेंट बुक करने में परेशानी आ सकती है.

कैटेगरी के हिसाब से होटल की बुकिंग : होटल संचालक अवधलाल शुक्ला ने बताया कि “शहर में छोटे बड़े होटल और रेस्टोरेंट मिलाकर 100 से 125 के आसपास की संख्या है, जो पिछले 1 महीने से कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बुक हो चुके हैं. कैटेगरी वाइज देखे तो फाइव स्टार होटल, थ्री स्टार होटल, स्टैंडर्ड होटल जैसे अन्य रुकने के स्थान की बुकिंग की जा चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में अलग-अलग कैटेगरी के लोग आने वाले हैं, जो जिस कैटेगरी का है, उस कैटेगरी के हिसाब से होटल की बुकिंग की गई है.”

कॉरपोरेट ग्रुप्स के लिए है व्यवस्था : होटल संचालक अवध लाल शुक्ला ने बताया कि ”कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते होटलों की बुकिंग जरूर हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर कोई आता है, और उन्हें होटल नहीं मिलेगा. इसके लिए कॉरपोरेट ग्रुप्स के लिए होटल में कमरे उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि ” जिन होटलों में अगर 100 कमरे हैं तो 70 कमरों की बुकिंग की गई है. जिन होटलों में 50 कमरे हैं वहां पर 30 कमरों की बुकिंग कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए की जा चुकी है. ऐसा करने से कारपोरेट का मूवमेंट भी सही रहेगा”

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: