Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका, कोरबा मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता

CG BIG NEWS: Opportunity for youth to become doctors, recognition of 100 seats for Korba Medical College

कोरबा। कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कालेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने कोरबा नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी किया गया है।

बता दे कि कोरबा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों और सुविधाओं के मूल्यांकन व पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है। राज्य में इन चिकित्सा महाविद्यलयों की स्थापना से अधिक मेडिकल आकांक्षियों को अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: