CG BIG NEWS : चुनाव को बस 2 दिन शेष, 5 विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम करेंगे जोरदार प्रचार
CG BIG NEWS: Only 2 days left for elections, CM will campaign vigorously in 5 assembly constituencies today
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव को बस दो दिन ही रह गए हैं, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक रहीं हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल आज 5 विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को सम्बोधित करेंगे और रायपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे।
CM भूपेश बघेल का कार्यक्रम –
कोरिया जिला के बैकुंठपुर से 11:00 बजे प्रस्थान करेंगे.
11:30 बजे खेल मैदान लेपरा हेलीपैड से तानाखार कोरबा पहुंचेंगे. जहां आम सभा को संबोधित करेंगे.
12:10 पर खेल मैदान लेपरा से कोरबा प्रस्थान करेंगे पहुंचेंगे.
12.30 गौरेला पेंड्रा मरवाही सीएम भूपेश बघेल पहुंचेंगे, जहां 12:35 पर मरवाही विधानसभा के कोटमी में आमसभा को संबोधित करेंगे.
1:35 पर कोटा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल कोटा से जांजगीर चांपा जिला पहुंचेंगे. जहां 2:45 पर आमसभा को संबोधित करेंगे.
उसके बाद 3:45 पर बेमेतरा जिला पहुंचेंगे. जहां 3.50 नवागढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे.
बेमेतरा जिला के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4: 55 पर रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
शाम 6:05 पर रायपुर में सीएम भूपेश रोड शो करेंगे.