Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : कांग्रेस विधायक पर बहस के बाद महिला का मोबाइल छीनने का आरोप

CG BIG NEWS: Congress MLA accused of snatching woman’s mobile after an argument

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का एक महिला के साथ बहस करते और मोबाइल छीनते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब मामला पुलिस थाने की दहलीज तक जा पहुंचा है. विधायक यूडी मिंज ने जिस महिला का मोबाइल छीना, उसने पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर कुनकुरी से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु देव साय के समर्थकों ने कुनकुरी थाना घेराव के साथ एनएच 43 जाम कर दिया. इससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.

पीड़ित महिला मंजू भगत ने बताया कि ”कल लगभग 8:30 बजे उसके घर में काफी संख्या में लोग आ गए थे, जो घर के अंदर प्रवेश कर लिए थे. उनके द्वारा कहा जा रहा था कि ये क्या काम कर रही है. इसके बाद वो लोग फोटो लेकर निकल गए. फिर पीछे से विधायक यूडी मिंज आए, वे बोले कि तुम्हारा भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया, देख लो. 15 लाख की जो योजना थी, वो आपके खाते में आई क्या. विधायक ऐसे बोल रहे थे. इसी दौरान वीडियो बना रहे हो कहकर मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया गया और मुझे मारने के लिए कहा गया. थाने में दिए गए आवदेन में अपनी जान का खतरा बताया गया है और कार्रवाई चाहते हैं.”

बीजेपी प्रत्याशी ने बताया क्यों दिया धरना –

कुनकुरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर के पुलिस अधीक्षक से बात हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि शाम तक एफआईआर हो जाएगा. कुछ प्रक्रिया बाकी है, कुछ लोगों का बयान बाकी है. टीआई उनका बयान लेंगे और शाम तक एफआईआर करेगा. अगर शाम तक एफआईआर नहीं हुआ तो फिर धरने पर बैठेंगे.

पुलिस ने दी यह जानकारी –

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि मंजू भगत का आवेदन मिला है. शिकायत पर जांच कर रहे हैं. इसमें जो विधिसम्मत कार्रवाई है वो की जाएगी. किसी शिकायत को लेकर बीजेपी के लोग थाने के सामने आए थे. अभी हम मामले में बयान ले रहे हैं. अभी शिकायत के बारे में कुछ बोल नहीं पाऊंगा. एफआईआर होगा, जो भी कार्रवाई होगी, वो आपके सामने आ जाएगा. जांच के बाद एफआईआर होगा.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: