CG BIG NEWS : शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, ऐसे फंसता था जाल में …

Date:

CG BIG NEWS : Fraud of lakhs on the pretext of getting a job in the education department, used to get trapped in this way …

रायपुर। शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करेन वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बताकर 11 लाख 50 हजार की ठगी की गई थी। मामला सिविल लाइन थाना का है।

यह है पूरा मामला –

19 सितंबर 2022 को प्रार्थी सुरेन्द्र हरपाल शांति नगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विपिन अग्रवाल के द्वारा स्वयं को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ होना तथा उसकी जान पहचान विभिन्न सरकारी विभागों में होना बताकर प्रार्थी से शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक अलग अलग किश्तों में कुल 11 लाख 50 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तलाश की जा रही थी।

सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए प्राप्त रकम को गोवा घुमने एवं मोबाइल खरीदने खर्च करना बताया।

गिरफ्तार आरोपी –

विपिन कुमार अग्रवाल पिता स्व. अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 28 साल पता ग्राम बगीचा जिला जशपुर

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related