CG BIG NEWS : कलेक्टर के नाम पर व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड, जानिए पूरा मामला

Date:

Demand for money by cloning WhatsApp in the name of collector, know the whole matter

महासमुंद। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड की जा रही है। हद तो ये ना सिर्फ पैसे की डिमांड, बल्कि मोबाइल रिचार्ज कराने और अन्य तरह की सुविधाओं की डिमांड की जा रही है। इस व्हाट्सएप एकाउंट में फोटो कलेक्टर नीलेश की ही लगी है, हालांकि जिस नंबर से पैसे की डिमांड हो रही है, वो नंबर कलेक्टर का नहीं है।

हालांकि कई लोग ऐसे हैं, जो कलेक्टर को चेहरे से पहचानते हैं, उनका नंबर उनके पास नहीं होता, लिहाजा व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल को वो लोग कलेक्टर का ही मैसेज मान बैठते हैं और फिर पैसे और अन्य डिमांड को पूरा कर देते हैं। इधर कलेक्टर तक जब उनकी तस्वीर लगे व्हाट्सएप अकाउंट से पैसे की डिमांड किये जाने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर लोगों को ऐसे ठगों से सचेत रहने की अपील की। उन्होंने साफ कहा है कि ऐसे काल या मैसेज पर किसी तरह का लेनदेन ना करें।

कलेक्टर नीलेश की शिकायत पर इस मामले में साइबर सेल जांच कर रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप मैसेज के जरिये लोगों को ठगने की खूब शिकायत हो रही है। अब जिस तरह से ये ठग गैंग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना साध रहे हैं, वो काफी परेशानी बढाने वाला है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related