CG BIG NEWS : रतनपुर रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में अपराध दर्ज, पीड़िता ने सबूत के रूप में सौंपे है ऑडियो रिकॉर्डिंग
CG BIG NEWS: Crime registered in case of threatening Ratanpur rape victim, victim has submitted audio recording as evidence
बिलासपुर। बिलासपुर रतनपुर प्रकरण में एएसपी के नेतृत्त्व में गठित जांच टीम की रिर्पोट के आधार पर रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में अपराध दर्ज किया गया हैं। वही पीड़िता ने सबूत के रूप में ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपे है।
उल्लेखित है कि प्रकरण क्रमांक 150/23 में 376 ,323 आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में चालान पेश हो गया है, इस मामले में पीड़िता और उसकी मां को आरोपी के पिता फैज तथा अन्य परिजनो द्वारा धमकाया जा रहा कि रेप का केस वापस ले लो बदले में 5 लाख रुपए ले लो अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। इस संबंध में पीड़िता द्वारा रतनपुर थाने में शिकायत की गई है सबूत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग्स भी उपलब्ध कराई गई है। उक्त तथ्य को भी एएसपी के नेतृत्व की जॉच टीम ने अपनी रिर्पोट में शामिल किया था और सबूतों का परीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आज एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। पीड़िता की रिर्पोट पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 506 (b), 214 के प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।